अप्पर डिप्पर प्रीमियर लीग की चैम्पियन बनीं भंडारेश्वर फोर्ट – करंडक में ओम गणेश मंडल ने मारी बाजी .

0
42

गड़चिरोली.
अप्पर डिप्पर वॉट्स एप ग्रुप की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी पत्रकार, सामािजक कार्यकर्ता, डाक्टर और आम लोगों के लिए 14 से 26 जनवरी की कालावधि में अप्पर डिप्पर प्रीमियर लीग और करंडक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर इन दोनों प्रतियोगिताओं का समापन बड़े ही जोश खरोश के साथ संपन्न हुआ। अप्पर डिप्पर प्रीमियर लीग में टीम मालिक निखिल मंडलवार की भंडारेश्वर फोर्ट ने चैम्पियन का स्थान प्राप्त किया। वहीं डा. यशवंत दुर्गे की चपराला फॉरेस्ट उपविजेता रहीं। उधर करंडक प्रतियोगिता में गड़चिरोली की आेम गणेश मंडल ने जीत हासिल की। वहीं जिला अस्पताल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गड़चिरोली क्रिकेट क्लब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यहां बता दें कि, पत्रकारों के वाॅट्स एप ग्रुप ने खेल को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य काे सुदृढ़ बनाए रखने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस वर्ष अप्पर डिप्पर प्रीमियर लीग में कुल 4 टीमों ने प्रवेश लिया था। िजसमें टीम मालिक निखिल मंडलवार की भंडारेश्वर फोर्ट, डा. यशवंत दुर्गे की चपराला फॉरेस्ट, अनुराग पिपरे की गुरवला सफारी और बलराम सोमनानी की मुतनूर मैजिक आदि टीमों का समावेश था। 14 जनवरी से 26 जनवरी तक इन चारों टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें भंडारेश्वर फोर्ट ने प्रथम, चपराला फॉरेस्ट ने द्वितीय, गुरवला सफारी ने तृतीय तो मुतनूर मैजिक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। उधर करंडक प्रतियोगिता में गड़चिरोली जिले समेत अन्य जिलों की कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया था। करंडक की प्रतियोगिता भी 26 जनवरी तक आयोजित की गयी। करंडक की फाईनल मैच में गड़चिरोली के ओम गणेश मंडल ने बाजी मारी। वहीं जिला अस्पताल की टीम ने द्वितीय तो गड़चिरोली क्रिकेट क्लब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गड़चिरोली के चंादाला मार्ग पर स्थित गोटूल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का समापन गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरूवार को किया गया। जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली ने की। इस समय मंच पर प्रमुख अतिथि के रूप में जिला अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक डा. अनिल रूडे, पूर्व पार्षद प्रमोद पिपरे, सहायक जिला नियोजन अधिकारी बदलमवार, नगर परिषद के उपमुख्याधिकारी रवींद्र भांडारवार, अनुराग पिपरे, निखिल मंडलवार, डा. प्रशांत चलाख आदि उपस्थित थे। विजेता टीमों को स्व. वासुदेवजी शिंगाडे की स्मृति में आकर्षक ट्रॉफी और नकद पुरस्कारों से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता के सफलतार्थ अप्पर डिप्पर वॉट्स एप ग्रुप के सभी सदस्यों ने परिश्रम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here