मणिपूर:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मणिपुर व पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार की घटनाओं की कड़ी भर्त्सना करती है, इन मामलों में कड़ी कार्रवाई हो तथा मणिपुर में हिंसापूर्ण स्थिति को सामान्य करने निमित्त हर संभव प्रयास किए जाएं। वर्तमान में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि विभिन्न राज्यों में महिलाओं के साथ लगातार बढ़ते यौन दुर्व्यवहार के मामले अत्यंत शर्मनाक हैं। महिलाओं के साथ अपराधों की घटनाओं को रोकने लिए केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा कठोरतम तथा प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री कु. अंकिता पवार ने कहा कि, “मणिपुर व पश्चिम बंगाल में हिंसा तथा महिलाओं के साथ अपराध व यौन दुर्व्यवहार की घटनाएं अत्यंत निंदनीय व चिंताजनक हैं। सभ्य राष्ट्र व समाज में हिंसा तथा अपराध के लिए कोई स्थान नहीं है। राजस्थान से लगातार महिलाओं के साथ जघन्य अपराध व गैंगरेप जैसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में बिना किसी राजनीति के कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए तथा अपराधियों को कड़ा दंड मिले।”
अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि, “हाल ही में जिस प्रकार से मणिपुर, पश्चिम बंगाल, राजस्थान जैसे राज्यों में महिलाओं के साथ लगातार अपराध की घटनाएं व हिंसा हुई है, वह अत्यंत शर्मनाक व चिंताजनक है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सरकार से ऐसे मामलों में सख्ती से निपटे जाने की माँग करती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज से आह्वान करती है कि अपराध तथा हिंसा रोकने के लिए समाज के स्तर पर प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रत्येक नागरिक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए आगे आए।”