लाईड्स मेटल ऍण्ड एनर्जी लिमिटेड का व्यवहार आधारित सुरक्षा प्रक्षिक्षण शिबिर!

0
12

लाईडस मेटल ऍण्ड एनर्जी लिमिटेड सुरजागड

गडचिरोली:-लाईड्स मेटल ऍण्ड एनर्जी लिमिटेड ने व्यवहार आधारित सुरक्षा ( Behaviour BasedSafety B.B.S.) प्रशिक्षण शिबिर अपने सुरजागड़ माइन के अधिकारी एव कर्मचारियों के लीयेआयोजित किया | यह प्रशिक्षण विश्वप्रसिद्ध एवं भारत में B.B.S. के जनक श्री हरबंस लालकैला द्वारा दिया गया | ३० एवं ३१ अक्टूबर २०२३ को आयोजित इस प्रशिक्षण शिबिर में लगभग२२५ अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया | कार्यस्थल पर सुरक्षा को सुनिश्चित करने केलिए B.B.S. एक मुख्य सुरक्षा कवच है । I.S.O. 45001 द्वारा प्रमाणित इस शिविर में भागलेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया । इस शिबिर का आयोजन सुरजागड़माइन के सुरक्षा विभाग ने किया था | इस अवसर पर कंपनी के कार्यकारी संचालक श्री आरसत्पति, महाप्रबंधक श्री जीवन हेडु, सुरक्षा अधिकारी श्री मोहसिन खान, महाप्रबंधक श्री गणेशसेठ एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here